सेठ ब्राह्मण बिरादरी की वार्षिक मेला 13 अप्रैल को

जम्मू, 9 अप्रैल (हि.स.)। सेठ ब्राह्मण बिरादरी की वार्षिक मेला इस वर्ष बैसाखी पर्व के शुभ अवसर पर रविवार, 13 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन मंदिर बावा कैलख देव ठठर, बनतलाब में बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रबंधक कमेटी के प्रधान शक्ति दत्त शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हवन और भोग से होगी। इसके उपरांत 10:30 बजे प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता भाई कुसुम हिन्दू जी द्वारा सत्संग किया जाएगा। सत्संग के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है।

इस धार्मिक अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल ग्रुप द्वारा एक निःशुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ भी प्राप्त होंगी। बिरादरी के सभी सदस्यों और बावा कैलख देव जी के श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया गया है कि वे अपने परिवार सहित इस पावन अवसर पर पधारें और बावा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर