सेवानिवृत्त हुए बगहा एक प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

पश्चिम चंपारण(बगहा),01अगस्त(हि.स.) ।बगहा एक प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में सेवानिवृत्त हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा के सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई सह सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रो.अरविंद नाथ तिवारी,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सत्यम कुमार,नोडल कृषि समन्वयक विनोद कुमार सिंह, नोडल कृषि किसान सलाहकार अरुण कुमार तिवारी रहें।सर्वप्रथम सेवानिवृत्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर कृषि पदाधिकारियों ने शॉल, उपहार और रामचरित मानस (रामायण) का किताब भेंटकर उनको सम्मानित किया। सभी कृषि कर्मियो ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा के सेवानिवृत होने पर कहा कि हम सभी को बीएओ साहब से इतना आत्मीय लगाव हो गया है,कि इसे जीवन में कभी भुला नहीं सकते है।श्री शर्मा जी के कार्यशैली सबसे अलग था।जो हमें हमेशा याद रहेगा और उनके सिद्धांतों पर हम भी चलकर किसानों की सेवा का कार्य सतत रूप से करेंगे। बीटीएम सत्यम कुमार व एटीएम गौतम कुमार ने कहा बीएओ साहब हमारे गार्जियन तुल्य है और इन्होंने अपने वर्षो के कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य कर क्षेत्र के किसानों को सरकार की जनकल्याणकारी कृषि योजनाओं से लाभान्वित कराया हैं।

इनके कार्यकाल की जितने सराहना किए जाए कम हैं।वरिष्ठ पत्रकार प्रो.अरविंद नाथ तिवारी ने कहा,कि बीएओ वीरेंद्र कुमार शर्मा जी का कृषि और किसानों के प्रति जो लगाव था उसके बदौलत वे हम सबो के दिल में बस गए साथ इनकी कुशल शालीनता और विनम्रता से किसान एवं लोगों को प्रभावित किए, जो सदैव कर्मियों और लोगों को याद रहेगा।सेवानिवृत्त पर वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से भले ही मुझे विदाई मिल गई हो लेकिन मेरी आत्मा आज भी क्षेत्र के किसानों में बसी हुई हैं उन्हें जब भी मेरी आवश्यकता पडेगी मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहूंगा।उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आप लोगो से मिला प्यार,स्नेह और सहयोग को मैं अपने जीवन मे कभी भुला नहीं सकता।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात सेवानिवृत्त हुए कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रो. अरविंद नाथ तिवारी सहित कृषि कर्मियों ने संयुक्त रूप से कृषि कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के नौ पौधों का रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।उन्होंने बताया कि इससे पर्यावरण स्वच्छ एवं सुंदर बना रहेगा।मौके पर प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सत्यम कुमार,सहायक तकनीकी प्रबंधक गौतम कुमार,रोहित शर्मा,कृषि समन्वयक गौरीशंकर प्रसाद,विनोद प्रसाद,मुन्ना साह,दशरथ कुमार,महेंद्र कुशवाहा,शैलेन्द्र कश्यप,लेखापाल रितेश कुमार,कार्यपालक सहायक मनीष कुमार गुप्ता,सहित सभी किसान सलाहकार आलोक कुमार,राहुल कुमार, कृषि कार्यालय से जुड़े सभी कर्मी एवं पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर