वाराणसी के सात आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुए एनक्वास सर्टिफाइड

—54 स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प पुरस्कार,चार पीएचसी, ग्यारह यूपीएचसी एवं 39 एसडब्ल्यूसी को मिला कायाकल्प पुरस्कार

वाराणसी,15 अक्टूबर(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सात आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड (एनक्वास) सर्टिफाइड किया गया है। इसमें आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के हाथीबाजार, पूरे व कालकाधाम, आराजीलाइन ब्लाक के मोहनसरांय, चोलापुर ब्लाक के रौनाखुर्द, चिरईगाँव ब्लाक के जाल्हूपुर तथा पिंडरा के गरथमा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं। मंगलवार को ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।

सीएमओ ने खुशी जाहिर कर कहा कि जनपद की 54 स्वास्थ्य इकाइयां कायाकल्प पुरस्कार से पुरस्कृत की गयी हैं। इन्हें 22 लाख 35 हजार की पुरस्कार धनराशि से नवाजा गया है। चोलापुर ब्लाक के रौनाखुर्द ने एनक्वास के मूल्यांकन में 91.36 फीसदी, चिरईगाँव ब्लाक के जाल्हूपुर ने 91.09 फीसदी, आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के हाथी बाज़ार ने 88.16 फीसदी, पूरे ने 84.36 फीसदी और कालकाधाम ने 86.85 फीसदी स्कोर हासिल किया है। आराजीलाइन ब्लॉक के मोहनसरांय ने 84.13, पिंडरा ब्लाक के गरथमा ने 80.83 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। मंडलीय सलाहकार डॉ तनवीर सिद्दिकी ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भारत सरकार की ओर से निर्धारित सात मानकों जैसे केयर इन प्रेग्नेंसी एंड चाइल्ड बर्थ, निओनेटल एंड इंफेंट हेल्थ सर्विसेज़, चाइल्डहुड एंड एडोलसेंट हेल्थ सर्विसेज़, फैमिली प्लानिंग, मैनेजमेंट ऑफ कम्यूनिकेबल डिजीज, मैनेजमेंट ऑफ सिम्पल इलनेस इनक्लूडिंग माइनर एलीमेंट्स एवं मैनेजमेंट ऑफ नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज़ पर बेहतर कार्य करने के लिए एनक्वास प्रमाणपत्र दिया गया है। कायाकल्प पुरस्कार में प्रत्येक वर्ष अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवायें देने का मूल्यांकन कर कायाकल्प पुरस्कार दिया जाता है। कायाकल्प अवार्ड के लिए अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए गए इंतजाम, बायो वेस्ट मैनेजमेंट और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित होता है। इस वर्ष में ग्रामीण क्षेत्र की चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ, बडागांव, सेवापुरी, चिरईगांव एवं शहरी क्षेत्र के 11 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडुआडीह,पांडेपुर, दुर्गाकुंड, अर्दली बाज़ार, भेलूपुर, बजरडीहा, कोनिया, माधवपुर, कैंटोमेंट, टाउनहाल तथा जैतपुरा शामिल हैं|

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर