हिसार:परिश्रम करने वालों के कदमों को चूमेंगी सफलता : डॉ. सतबीर

महिला कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न

हिसार, 9 मार्च (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय

की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार

को हो गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सतबीर सांगा के निर्देशन में आयोजित समापन समारोह

के मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रोफेसर सतबीर रहे। समारोह का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य

गीत से हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की प्रभारी डॉ. मधु ने प्राचार्य

व मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य ने महाविद्यालय परिवार

की ओर से दोनों अतिथियों का स्वागत किया और अपने उद्बोधन से महाविद्यालय की छात्राओं

को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आप राष्ट्रीय सेवा योजना के इन शिविरों के माध्यम

से आप सभी छात्राओं के अन्दर सामुदायिक सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता व सामाजिक जागरूकता

के गुणों का विकास होता है। आप सभी छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में

भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

मुख्य अतिथि अमित कुमार ने छात्राओं को तकनीकी

शिक्षा व स्टार्ट अप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि

जो भी आप स्वप्न देखते हैं, उनको पूर्ण करने के लिए आपका दृढ़ निश्चय होना चाहिए। आपकी

यदि नीयत साफ़ है तो आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. सतबीर

ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी युवा परिश्रम करता है, सफलता उसके कदमों

को चूमेगी। आप सभी सादगी में अपना जीवन व्यतीत करते हुए अपने कर्म में लीन रहे। जो

छात्राएं अपने माता-पिता का कहना मानते हैं वो कभी भी अपने काम में पीछे नहीं रहते।

साथ ही अर्थशास्त्र विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और अपने अनुभवों को

सभी के साथ सांझा किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, कविता, भाषण

और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में फैली हुई कुरीतियों नशा, पर्यावरण

संरक्षण, साइबर ठगी से कैसे बचा जा सकता है, आदि विषयों पर अपनी जोर दार प्रस्तुति

दी।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की प्रभारी हीना ने सात दिवसीय शिविर की प्रतिवेदन

प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन स्वयं सेवक छात्रा कुमारी महक ने किया।

इसके बाद कार्यक्रम में अंजू की टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया और मेडल देकर

सम्मानित किया गया। अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी

हीना पाहुजा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सतबीर सांगा,

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सत्येंद्र, डॉ. अनीता, डॉ. राकेश, डॉ. कमलेश, सुनीता, डॉ. सुमन,

डॉ. राकेश सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। दोनों यूनिट्स से 100 स्वयंसेवक इस कैंप में

प्रतिभागी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर