नवादा में  7 साइबर अपराधी गिरफ्तार ,लाखों का लगाया चूना

नवादा, 07 अगस्त (हि.स.)। जिले में शाहपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को दर्शन बीघा गांव में स्थित एक नवनिर्मित मकान में छापेमारी कर एक साथ 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 14 मोबाइल, 43 पेज का कस्टमर डाटा, प्रिंटर और बैंक के पासबुक, लॉपटॉप आदि जब्त किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर सभी साइबर ठग फ्लिपकार्ट कंपनी के नाम से ग्राहकों द्वारा ऑर्डर किए गए सामानों की डिलीवरी कंफर्म कर देने के नाम पर भोले भाले ग्राहकों से फर्जी मोबाइल और फर्जी सिम के माध्यम से उन्हें कॉल कर ओटीपी आदि मांग कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग नवादा और शेखपुरा जिला के बताए जाते हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दर्शन बीघा गांव के गिरानी रविदास का पुत्र निरंजन कुमार, कृष्ण रविदास का पुत्र आकाश कुमार, अशोक रविदास का पुत्र अजीत कुमार, शेखपुरा जिले के पहड़िया थाना क्षेत्र के शेखोपुर सराय गांव के मनजीत रविदास का पुत्र सौरभ कुमार, अनुज मांझी का पुत्र बुगल कुमार और विनोद राम का पुत्र विक्रम कुमार शमिल है। फिलहाल पुलिस ने सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर