हिसार : सावधानी, सजगता व बुद्धिमानी के साथ प्रयोग करें प्राकृतिक संसाधन : डॉ. संगीता सैनी

ढाणी खान बहादुर स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजितहिसार, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव ढाणी खान बहादुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में साइंस क्लब, इको क्लब और लीगल लिटरेसी के सहयोग से वर्ल्ड अर्थ डे मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध कंपटीशन, स्पीच कंपटीशन का आयोजन करवाया गया एवं विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। विद्यालय प्रांगण में बर्ड फीडर लगाए गए और अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया। विद्यालय कैंपस को प्लास्टिक फ्री बनाने व सस्टेनेबल गोल अचीव करने के लिए उचित केंद्र बनाया गया है। प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने विद्यार्थियों को अर्थ डे की शुभकामनाएं देते हुए नेचुरल रिसोर्सेस का सावधानी, सजगता व बुद्धिमानी के साथ प्रयोग करने की सलाह दी। इसी के साथ विद्यालय प्रांगण में लगे हुए सभी पेड़ पौधों पर कर क्यूआर कोड लगाए गए जिसमें उसे पौधे से संबंधित जानकारी व उसकी आयुर्वेदिक उपयोग की जानकारी दी गई। मैडम अर्चना ने विद्यार्थियों को चेंज मेकर व डिफेंडर्स बताते हुए उन्हें सस्टेनेबल हैबिट्स अपनाने व अपनी रिस्पांसिबिलिटीज को पूरा करने का आह्वान किया। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी खान बहादुर में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, प्रस्ताव लेखन, पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाना आदि गतिविधियां करवाई गई। क्यूआर कोड लगाने से विद्यार्थी उस पेड़ के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। नीलम सरदाना, जरीना, अर्चना, देवेंद्र व सत्यनारायण ने जज की भूमिका निभाई। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। इस अवसर पर सुमित, सरवन, राजेश, मुकेश, नीलम रानी, मोनिका व रीना सहित सभी स्टॉफ उपस्थित था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर