राज्य में शीतलहर और घने कोहरे के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में शीतलहर और घने कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर और पूर्वी राजस्थान के कई शहरों में मंगलवार को दिन का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। इनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर और सीकर सबसे सर्द रहे। घने कोहरे और सर्द हवाओं के चलते दिन में भी ठंडा माहौल रहा। हालांकि, दो जनवरी से सर्दी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाओं का प्रभाव कम होगा। इससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। आसमान साफ रहेगा और धूप खिलने की उम्मीद है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मंगलवार को सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया। हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 12.4 डिग्री, सीकर में 12.5 डिग्री और श्रीगंगानगर में 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी प्रकार धौलपुर में 13.9 डिग्री और जयपुर व फतेहपुर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर का दिन हिल स्टेशन माउंट आबू से भी अधिक ठंडा रहा। माउंट आबू में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस था जबकि जयपुर में यह 14 डिग्री से भी कम रहा। जयपुर के अधिकांश हिस्सों में शाम चार बजे तक सूरज नहीं निकला, जिससे ठिठुरन बनी रही। यह जयपुर का इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे इलाकों में दिन में धूप खिलने से तापमान में राहत मिली। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 24 डिग्री और फलौदी में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की शीतलहर और उत्तरी राजस्थान में हल्के कोहरे की संभावना जताई है। दो जनवरी से प्रदेश में सर्दी के असर में कमी आने और दिन में धूप खिलने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर