शहीद सिपाही दीपक कुमार को द्वितीय पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Jan 17, 2025
भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मुजफ्फरपुर जिले के मद्य निषेध विभाग में तैनात सिपाही दीपक कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि शुक्रवार को भागलपुर जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव नया टोला भोलसर में मनाई गई। इस अवसर पर उनके पिता खगेश प्रसाद साह, माता मंजू देवी, स्थानीय निवासियों और विभागीय अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
17 जनवरी 2023 को मुजफ्फरपुर जिले के दियारा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान शराब माफियाओं ने सिपाही दीपक कुमार की हत्या कर दी थी। माफियाओं ने उन्हें गंडक नदी में डुबोकर मार डाला था। दीपक कुमार के बलिदान को आज भी विभाग और समाज याद करता है। श्रद्धांजलि सभा में भागलपुर मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर ट्रेनिंग ऑफिसर जयभगवान, कहलगांव मद्य निषेध थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, कर्म भूमि कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर रवि कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वक्ताओं ने दीपक कुमार के अदम्य साहस और कर्तव्यपरायणता को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान समाज को प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने सरकार से दीपक कुमार का स्मारक बनाये जाने की मांग की।
श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने वालों ने दीपक कुमार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और उनके योगदान को नमन किया। उल्लेखनीय है कि दीपक कुमार का बलिदान शराब माफियाओं के खिलाफ लड़ाई में विभाग और समाज के लिए एक मिसाल बन चुका है। उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी। मौके पर चोरासी यादव, अमरनाथ कुमार यादव, अरूण सिंह, धनंजय प्रसाद यादव, विकास सिंह, अनुपलाल सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर