सीतापुर : शारदा नदी में नाव पलटने से 3 लाेगाें की डूबकर मौत
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

प्रशासन ने 12 लाेगाें काे नदी से किया रेस्क्यू
सीतापुर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले में अंतिम संस्कार में शामिल हाेने के लिए कुछ लाेग नाव पर सवार हाेकर शारदा नदी के पार जा रहे थे। नदी के बीच में पहुंचने पर नाव अचानक पलट गई। इस हादसे में एक किशाेरी समेत तीन लाेगाें की नदी में डूबने से माैत हाे गई। जबकि 12 का प्रशासन ने रेस्क्यू करते हुए बचा लिया है।सभी काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा शनिवार काे लगभग 11 बजे लहरपुर तहसील के तंबौर कस्बा अंतर्गत गोविंदापुर के निकट नदी में हुआ।नाव में 16 से लाेग सवार थे।
गोविंदापुर निवासी रामजीवन ने बताया कि हाेली के पर्व पर 14 मार्च को तंबौर कस्बा निवासी नागेश्वर गुप्ता के पुत्र की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। आज उसके अंतिम संस्कार में शामिल हाेने के लिए कुछ लाेग नाव से नदी के पार जा रहे थे। इस दाैरान तेज हवा के कारण नाव शारदा नदी के बहाव में पलट गई। इस हादसे में तीन लाेगाें की डूबने से माैत हा गई है। वहीं कई लाेगाें काे बचा लिया गया है।
उप जिलाधिकारी बिस्वा मनीष कुमार ने बताया कि शारदा नदी पार कर रही एक नाव पलट गई। इस सूचना पर प्रशासन की टीम के साथ माैके पर पहुंचे और ग्रामीणाें व गाेताखाेराें की मद्द से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। नाव में कुल 16 लाेग सवार थे। रेस्क्यू कर ओंकार, मोनू जायसवाल, बीपी शाह समेत 12 लाेगाें काे बचाकर स्वास्थ्य केन्द्र तंबाैर में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कुल तीन लाेगाें की माैत हुई है, जिनकी पहचान कुमकुम (13) पुत्री बुद्धा निवासी रतनगंज, संजय पुत्र जगदीप निवासी रायपुर, खुशबू (25)पत्नी नीरज निवासी सुपौली के रूप में हुई हैं। वहीं एक बच्चा जाे लापता था वह तैरकर नदी से निकलकर अपने घरपहुंच गया है। माैके पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं और हादसे के प्रभावित लाेगाें की सहायता की जा रही है।
वहीं विधायक ज्ञान तिवारी नाव पलटने की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे। उन्हाेंने रेस्क्यू कर लाए गए लाेगाें का हालचाल जाना। उन्हाेंने मृतकाें के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मद्द करने की बात कही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma