शाश्वत पाण्डेय बने विश्व आर्थिक मंच के ग्लोबल शेपर्स समुदाय में सबसे युवा क्यूरेटर

वाराणसी, 06 अप्रैल (हि.स.)। धर्म नगरी काशी से एक और युवा प्रतिभा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है। वाराणसी के सिगरा निवासी 21 वर्षीय शाश्वत पाण्डेय को विश्व आर्थिक मंच की प्रतिष्ठित ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी में सबसे कम उम्र के क्यूरेटर के रूप में चुना गया है। इस नियुक्ति के साथ वे वाराणसी हब के नेतृत्व में विश्व मंच पर युवा-संचालित परियोजनाओं और पहलों का संचालन करेंगे।

शाश्वत पाण्डेय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक किया है। वे पहले ही युवा नीति, सार्वजनिक नेतृत्व और वैश्विक मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे वाई-20 इंडिया की संचालन समिति के सदस्य और वाराणसी में आयोजित वाई-20 शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने रूस में डब्ल्यूवाईएफ 2024 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और यूनेस्को शिखर सम्मेलन, ताशकंद में भारत की ओर से भाग लिया।

इस संबंध में शाश्वत ने बताया कि मेरे लिए यह भूमिका इसलिए विशेष है क्योंकि यह मुझे अपने शहर काशी और देश के युवाओं के लिए कुछ ठोस करने का अवसर देती है। मेरा मानना है कि भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की निर्णायक भूमिका है, और इस मंच से मैं शिक्षा, शासन और युवा सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सार्थक परिवर्तन लाने के लिए कार्य करूंगा।

शाश्वत ने बताया कि इस वर्ष जुलाई में जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में आयोजित होने वाले ग्लोबल शेपर्स वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने का भी आमंत्रण मिला है, जहां वे विश्व भर के उभरते युवा नेताओं के साथ संवाद करेंगे। शाश्वत पांडेय के अनुसार, ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी एक वैश्विक नेटवर्क है, जो 150 से अधिक देशों में सक्रिय है, जिसका उद्देश्य युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सशक्त बनाना है। यह मंच जलवायु परिवर्तन, सामाजिक असमानता और शिक्षा जैसे मुद्दों पर नवाचार और नेतृत्व को बढ़ावा देता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर