शीतल नंदा ने अहाता वकार चनपोरा का दौरा किया, वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया

जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक कल्याण आयुक्त सचिव शीतल नंदा ने अहाता वकार-चनपोरा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे केयर और मनोरंजन केंद्र का दौरा किया और वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। अहाता वकार के अध्यक्ष अब्दुल गनी पर्रे ने आयुक्त सचिव को केंद्र के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। आयुक्त सचिव को बताया गया कि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक अपने अनुभव साझा करने के लिए केंद्र में एकत्र होते हैं और वहां उपलब्ध मनोरंजन और पुस्तकालय सुविधाओं का भी आनंद लेते हैं। केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध है।

स्वास्थ्य विभाग ने जरूरतमंद मरीजों की नियमित आधार पर स्वास्थ्य जांच करने के लिए केंद्र में एक वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट और जेरिएट्रिक डॉक्टर को तैनात किया है। जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरत पड़ने पर वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सहायता भी प्रदान की जाती है। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नागरिकों ने आयुक्त सचिव से वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए अहाता वकार को रसद सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया।

शीतल नंदा ने समाज कल्याण विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा रखी गई अधिकतम मांगों को मौके पर ही मंजूरी दे दी। बाद में आयुक्त सचिव ने अहाता वकार के विभिन्न अनुभागों का दौरा किया और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए केंद्र को आवश्यक सहायता की मात्रा का आकलन किया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पूर्व निदेशक दूरदर्शन श्रीनगर शब्बीर मुजाहिद, पूर्व निदेशक रेशम उत्पादन हकीम मोहम्मद यासीन, मुश्ताक अहमद पूर्व सूचना अधिकारी और जावेद अहमद बेग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर