शाहजहां शेख की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में    आज होगी सुनवाई 

कोलकाता, 17 फरवरी (हि.स.)। संदेशखाली के 'बेताज बादशाह' कहे जाने वाले शाहजहां शेख अब सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले में जमानत पाने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख कर चुके हैं। उनकी जमानत याचिका पर आज (सोमवार) सुनवाई हो सकती है।

इससे पहले, 5 जनवरी 2024 को शाहजहां के घर पर ईडी अधिकारियों ने छापा मारा था। ईडी ने आरोप लगाया कि शाहजहां से संपर्क करने के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन वह फोन पर बात करने से इनकार कर रहे थे। जब अधिकारियों ने फोन उठाया, तो शाहजहां ने बात करने के बाद फोन काट दिया। इसके बाद शाहजहां के घर के बाहर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने अधिकारियों के साथ मारपीट की, साथ ही ईडी की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद शाहजहां फरार हो गए थे और 55 दिन बाद राज्य पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच बाद में सीबीआई ने अपने हाथ में ली।

अब शाहजहां ने इस मामले में जमानत पाने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जानकारी के मुताबिक, जस्टिस अरिजीत बंद्योपाध्याय और जस्टिस अपूर्व सिंह राय की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि शाहजहां शेख को सीबीआई के अलावा ईडी ने भी गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर