सिरसा में शेरांवाल माइनर टूटी, दर्जनभर गांवों में पेयजल संकट
- Admin Admin
- May 02, 2025
सिरसा, 2 मई (हि.स.)। जिला के गांव मल्लेकां के निकट शुक्रवार को शेरांवाली माइनर टूट गई जिसके कारण दर्जनभर गांवों में पेयजल का संकट पैदा हो गया है। लंबी प्रतीक्षा के बाद शेरांवाली माइनर में नहरी पानी छोड़ा गया था जिसके शुरुआत में ही बड़ी दरार आ गई है।
जानकारी के अनुसार शेरांवाली नहर मल्लेकां के पास आरडी एक लाख 9 हजार बर्जी के पास से टूट गई। नहर टूटने का कारण आंधी से पेड़ गिरना बताया जा रहा है। नहर टूटने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। नहर का पानी सेमनाल में डाल दिया गया। सिंचाई विभाग कर्मचारियों ने बताया कि पेड़ गिरने से नहर टूटी है। नहर का पानी सेमनाल में डाला जा रहा है।
किसानों का आरोप है कि नहरी विभाग के अधिकारी नहर में पानी छोडऩे से पूर्व व समय-समय पर पेट्रोलिंग सही ढंग से नहीं कर रहे हैं जिसके कारण नहर टूट रही हैं। उनका कहना है कि नवनिर्मित नहर में निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसके कारण पानी का बहाव सहन नहीं हो पाया और काफी बड़ा हिस्सा पानी में बह गया। इस बारे में कनिष्ठ अभियंता का कहना है कि नहर को पाटने का कार्य किया जा रहा है। जल्दी ही पाट कर पानी छोड़ दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



