शिमला में चोरों के निशाने पर शटरिंग प्लेटस, आठ दिन में दूसरा मामला
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। भवन निर्माण के लिए प्रयोग होने वाली शटरिंग की प्लेटस चोरों के निशाने पर है। पिछले आठ दिनों में राजधानी शिमला में शटरिंग प्लेटस के चोरी होने का दूसरा मामला पेश आया है। इससे पहले जहां शोघी में शटरिंग प्लेटस के चोरी होने का मामला सामना आया था, तो वहीं अब चोरो ने ढली थाना के तहत आने वाले छाली गांव को निशाना बनाया है।
जानकारी के अनुसार अमित ठाकुर पुत्र श्याम लाल ठाकुर निवासी गांव गाहन डाकघर कमला नगर तहसील एवं जिला शिमला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से बतौर निजी ठेकेदार के रूप में काम कर रहा है। इन दिनों वह छाली गांव में मोहन चौहान के घर के निर्माण का काम कर रहा है। घर के निर्माण के लिए 90 लोहे की प्लेटस उसने छाली गांव में कंस्ट्रक्शन साइट पर रखी थी। एक और 2 जनवरी को कामगारों ने काम से छुट्टी ली थी लेकिन जब वह 3 जनवरी को काम पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 90 प्लेटस में से 20 लोहे की प्लेटस चोरी हो गई है। ऐसे में अब ठेकेदार ने ढली थाना में इस बारे में मामला दर्ज करवाया है। वहीं पहली जनवरी को बालूगंज थाना में भी एक ऐसा ही मामला पेश आया था। इस मामले में शोघी पंचायत भवन के निर्माण के लिए आई लोहे की प्लेटस चोरी हो गई थी। पंचायत भवन का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने इस बारे में बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय सरकर पुत्र अशोक सरकार निवासी ममता हाऊस नजदीक रेलवे स्टेशन शोघी तहसील व जिला शिमला ने मामला दर्ज करवाया थाा। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उसने शोघी में बन रहे पंचायत भवन की शटरिंग का ठेका लिया था। शटरिंग के लिए छोटे और बड़े साइज की 200 प्लेट निर्माणाधीन पंचायत भवन के बाहर रखी गई थी। दोनो मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा