शिवसेना का अमरनाथ यात्रा पंजीकरण वसूली को बताया - जजिया
- Neha Gupta
- Mar 20, 2025


जम्मू, 20 मार्च । शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई ने 3 जुलाई शुरू होने वाली वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा पंजीकरण को निःशुल्क बनाने तथा श्रद्धालुओं को जम्मू से बालटाल व पहलगाम के लिए निःशुल्क बस सेवा देने की मांग की है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने पंजीकरण शुल्क वसूली को लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड की जमकर निंदा करते हुए कहा कि वह पिछले कई सालों से पंजीकरण वसूली का विरोध कर रहे हैं मगर श्राइन बोर्ड अपना अड़ियल रवैया छोड़ने को तैयार नहीं है। एक तरफ धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढावा देने के प्रयासों का दावा किया जाता है वहीं श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से पंजीकरण शुल्क वसूल कर उनके जेबो पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है ।
साहनी ने कहा कि हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा से पंजीकरण वसूली मुग़ली शासनकाल के जजिया कर की यादें ताजा करता है। साहनी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप कर पंजीकरण को निःशुल्क बनाने की मांग की है। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन से पूर्व (यानी 2019 से पहले) पंजीकरण मात्र 50 रुपये हुआ करता था जिसे उपराज्यपाल के शासनकाल के दौरान बढ़ाकर 150/250
(आनलाईन / आफलाइन) रूपए कर दिया गया है। साहनी ने भाजपा विधायकों से सदन में इस पर आवाज बुलंद करने की मांग की है। इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जम्मू से पहलगाम तथा बालटाल के लिए निःशुल्क बस सेवा देने की मांग की है।
---------------