शिवसेना की सांप्रदायिक आंतकवाद से बाज आने की चेतावनी खुफिया तंत्र मजबूत करने जवाबदेही तय करने की की मांग
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

जम्मू , 12 मार्च (हि.स.)। शिवसेना(यूबीटी) जम्मू कश्मीर ईकाई ने सम्प्रदायिक आंतकवाद के मोड्यूल को सख्ती से कुचलने व खूफिया तंत्र को मजबूत करने जवाबदेही तय करने की मांग की है। पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि पाक प्रयोजित आंतकवाद नार्को टैरर के साथ अब सांप्रदायिक आंतकवाद का सहारे जम्मू संभाग में अपनी गतिविधियां जारी रखें है । जंगलात व पहाड़ी इलाकों की आड़ में छिपकर सुरक्षाबलों व मासूम निहत्थे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। सन 2024 में जम्मू संभाग के 10 में से 8 जिले आतंकी हमलों से दहले है। करीब 10 बड़े आंतकी हमलों में करीब एक दर्जन जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और करीब इतने ही मासूम व निहत्थों को मौत के घाट उतारा गया ।
हालही में कठुआ जिले के बिलावर में लोगों के लापता होने व संदिग्ध मौतें आतंकवादियों के नापाक व कायराना हरकतों की मुंह बोलती तस्वीरें है। पिछले 25 दिनों में पांच मासूम व निहत्थों की हत्या कर दी गई। साहनी ने जंगलों व पहाड़ी इलाकों में डेरा डाले आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ आधुनिक संचार नेटवर्क खुफिया तंत्र को मजबूत करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता