शिवाजी महाराज का परचम नेपाल में विधायक केलकर ने स्थापित की प्रतिमा
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

मुंबई, 8अप्रैल ( हि.स.) । भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे छत्रपति शिवाजी महाराज देश की राजनीति में हमेशा ही मुखर रहता है। अब छत्रपति शिवाजी महाराज का परचम लहराने के लिए ठाणे के बीजेपी विधायक संजय केलकर ने नेपाल में जाकर शिव छत्रपति प्रतिष्ठान की स्थापना की है ।इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की पूजा और आराधना की गई।बताया जाता है कि ठाणे के दिग्गज विधायक भी स्वयं नाट्य कला प्रेमी है और हाल ही में उन्होंने एक नाटक में शिवाजी महाराज की भूमिका को साकार किया था।इसलिए दुर्गसेवक शिवभक्त संजय केलकर को संस्था का सलाहकार चुना गया। छत्रपति शिवाजी महाराज की शिक्षाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाया जाएगा तथा उनकी वीरता और पराक्रम का प्रेरक इतिहास संगठन के माध्यम से बताया जाएगा।नेपाल में शिवाजी की प्रतिमा के स्थापना के मौके पर केलकर ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे भगवान स्वरूप हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी शिक्षाएं, उनका प्रबंधन, उनकी युद्ध रणनीति और राज्य के मामलों पर उनका ज्ञान नेपाल के युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहेगा। विधायक केलकर ने यह भी कहा कि नेपाल के युवाओं के लिए महाराष्ट्र के किलों का भ्रमण भी उनकी संस्था द्वारा किया जाएगा।बताया जाता है कि सह्याद्री प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक संजय केलकर राज्य में किलों के संरक्षण की पहल कर रहे हैं। वे किले के मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार, तोपों, प्राचीन मंदिरों और योद्धाओं की जीर्ण-शीर्ण कब्रों को पुनः स्थापित करने का काम कर रहे हैं। वह शिवाजी के इतिहास और विचारों को दूर-दूर तक फैलाने की पहल कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि नेपाल जैसे देश में उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, वह उनके काम और कीर्ति का प्रमाण है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा