शिवसेना हिन्दुस्तान ने बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का किया विरोध

जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना हिंदुस्तान के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता की गई जिसमें केसरी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का कड़ा विरोध किया। केसरी ने कहा की बांग्लादेश के भागे हुए लोग हिंदुस्तान में आए हैं तो उनको आज भी यहां पर हिंदुस्तान ने शरण दे रखी है लेकिन वहां पर रह रहे हिन्दुओं पर वहां के मुसलमानो द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। हिंदुओं के छोटे-छोटे बच्चे स्त्रियां बॉर्डर पर आकर बैठी हुई हैं लेकिन उनकी कोई सुद्ध वहां की सरकार नहीं ले रही है।

उन्हाेंने कहा कि हम हिंदुस्तान की सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह वहां पर छोटे-छोटे बच्चे और जो स्त्रियां बॉर्डर पर हैं उनको हिंदुस्तान में शरण दे क्योंकि हिंदू मुल्क जो है संसार में दो ही भारत और नेपाल है वहां पर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को शरण देगा। हमें अपनी बहनों माता और बच्चों को वहां से किसी तरीके से निकाल कर हिंदुस्तान में शरण देनी चाहिए जब तक की वहां पर माहौल ठीक नहीं हो जाता तब तक उनको यहां पर पक्के तौर पर जो है शरण देनी चाहिए और उनका खाने पीने का अथवा रहने का बंदोबस्त सरकार द्वारा किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / सुमन लता / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर