-- जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए शिवसेना करेगी आंदोलन : वीरेंद्र अरोड़ा
मुरादाबाद, 03 फरवरी (हि.स.)। शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट की बैठक सोमवार को एक होटल में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आंदोलन किया जायेगा। इसके अलावा हर गांव में पार्टी ने शस्त्र प्रशिक्षण शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने संगठन को वार्ड स्तर पर मजबूत करने के लिए समीक्षा की। तय किया कि प्रत्येक वार्ड में सहायता कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही शिवसेना बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी। पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बड़ी धर्म सभा भी आयोजित करेगी।
बैठक में विपिन भटनागर, कमल सिंह रंराव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, सरदार इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल