शाहरुख संग पहली बार जुड़े शूजित सरकार, प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे

अभिनेता शाहरुख खान आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसे अच्छी सफलता मिली। हालांकि, पिछले साल शाहरुख की कोई नई फिल्म नहीं आई, जिससे उनके प्रशंसक उनकी अगली परियोजना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब किंग खान ने प्रसिद्ध निर्देशक शूजित सरकार के साथ हाथ मिलाया है। यह पहला मौका है जब शाहरुख और शूजित किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे।

शाहरुख खान और शूजित सरकार पहली बार साथ आए हैं, लेकिन किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि एक विज्ञापन के लिए। दिए इंटरव्यू में शूजित सरकार ने बताया, हमने शाहरुख के साथ एक विज्ञापन शूट किया। सेट पर काफी मजेदार माहौल रहा। शाहरुख हमेशा की तरह शानदार और फिट नजर आए। उन्होंने करीब 8 घंटे तक सेट नहीं छोड़ा, और हमने विज्ञापन को एक ही बार में शूट कर लिया।

शूजित सरकार पिछली बार अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'आई वांट टू टॉक' लेकर आए थे। इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने सराहा, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं, शाहरुख खान के पास सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' है, जो उनके लिए बेहद खास होने वाली है। इस फिल्म में वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। 'किंग' ईद 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर