दुलाल हत्याकांड में पकड़ा गया एक और आरोपित, अब तक आठ गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
मालदह, 19 जनवरी (हि. स.)। मालदह में तृणमूल कांग्रेस नेता दुलाल सरकार की हत्या के 17 दिन बाद पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद असरार(22) है। वह बिहार के पूर्णिया के बाईसी थाना इलाके में रहता है। मोहम्मद असरार की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड में अब तक आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि दुलाल की हत्या इंग्लिश बाजार के महानंदपल्ली में बदमाशों द्वारा गोली मार कर दी गई थी। घटना की जांच के बाद पुलिस ने बिहार निवासी मोहम्मद समी अख्तर और अब्दुल गनी तथा इंग्लिश बाजार निवासी टिंकू घोष, अभिजीत घोष और अमित रजक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में नरेन्द्रनाथ तिवारी और स्वप्न शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नरेंद्रनाथ और स्वपन तृणमूल नेता दुलाल की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता थे। इस मामले में कई अन्य आरोपित फरार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय