शोपियां पुलिस ने नागरिक सहयोग कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू किया
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
जम्मू,, 26 नवंबर (हि.स.)। शोपियां पुलिस ने नागरिक सहयोग कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। इमाम साहिब में आयोजित उद्घाटन मैच में स्थानीय युवा खिलाड़ियों ने उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना दिखाई। डिप्टी एसपी चंदर कांत और डिप्टी एसपी मोहम्मद अशरफ ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को अनुशासन, खेल भावना और टीमवर्क बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। शोपियां पुलिस का उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़कर नशे और अपराध मुक्त समाज का निर्माण करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



