स्थानांतरण की मांग को लेकर जम्मू की नई बस्ती के दुकानदारों ने शुरू की भूख हड़ताल
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

जम्मू, 18 मार्च (हि.स.)। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के सतवारी-बिक्रम-चौक खंड के विस्तार के लिए राजमार्ग प्राधिकरणों से बेदखली नोटिस प्राप्त करने वाले जम्मू की नई बस्ती के लगभग 30 दुकानदारों ने उचित पुनर्वास की मांग करते हुए मंगलवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी।
स्थानीय भाजपा नेताओं के नेतृत्व में दुकानदारों के परिवारों ने प्रशासन पर पिछले साल जुलाई में एलजी मनोज सिन्हा द्वारा प्रतिबद्धता के बावजूद जानबूझकर स्थानांतरण में देरी करने का आरोप लगाया।
भाजपा नेता और पूर्व पार्षद पवन ने कहा कि प्रशासन ने एलजी की प्रतिबद्धता को नजरअंदाज किया है। तीन महीने पहले हुई पिछली बैठक में जेएमसी आयुक्त ने मौखिक आश्वासन दिया था कि सभी दुकानदारों को निर्माणाधीन चंद्रबाघा हॉल में स्थानांतरित किया जाएगा। यहां तक कि दुकानदारों के दस्तावेज भी मांगे गए लेकिन बिना स्थानांतरित किए ही बेदखली नोटिस जारी कर दिए गए। उन्होंने अधिकारियों पर समय-समय पर लोगों से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया जिसके कारण लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
इससे पहले भाजपा विधायक शाम लाल शर्मा, सुरजीत सिंह सलाथिया, विक्रम रंधवा और डॉ. नरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और दुकानदारों के पुनर्वास का मुद्दा उठाया।
भाजपा ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया और 39 दुकानदारों के उचित पुनर्वास की मांग की जो कुंजवानी से सतवारी तक चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण के कारण अपने व्यावसायिक परिसर खोने वाले हैं।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने भी आंदोलनकारी दुकानदारों को समर्थन दिया और कहा कि एलजी प्रशासन ने दुकानदारों के साथ वादा किया था और भाजपा नेताओं द्वारा मिठाई बांटी गई थी लेकिन उस वादे का सम्मान नहीं किया गया और दुकानदारों को नोटिस दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता