सिरसा में दुकानदारों ने प्रतिष्ठान बंद कर फूंका पाकिस्तान का पुतला

सिरसा, 26 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम की घटना के विरोध में शनिवार को स्वर्णकार समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। स्वर्णकार समाज के प्रधान सुखविंद्र सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज के आह्वान पर आज जिलाभर में स्वर्णकार समाज से जुड़े प्रतिष्ठान बंद रहे। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना अति निंदनीय है।

सरकार घटना को लेकर एक्शन मोड़ में है, जिससे आतंकियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री की ओर देख रहा है कि वे आतंकियों को ऐसा सबक सिखाएं कि फिर से कोई आतंकी भारत की तरफ आंख उठाकर न देख सके। उन्होंने कहा कि यह हमला पहलगाम पर नहीं, अपितु देश पर हुआ है। बार-बार हो रहे हमले देश की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हंै, इसलिए आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी है।

मोबाइल यूनियन ने दुकानें बंद कर शहर में किया रोष प्रदर्शन

आतंकी हमले के विरोध में मोबाइल यूनियन के दुकानदारों ने शनिवार को अपनी दुकानें बंद कर शहर में रोष प्रदर्शन किया। रोष जता रहे दुकानदारों ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यूनियन के प्रधान विमल स्वामी ने कहा कि यह घटना देशवासियों के लिए अति दुखद है। भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हंै और कोई भी धर्म हिंसा नहीं सिखाता। आतंकियों ने जिस बर्बरता से इस घटना को अंजाम दिया है, वह निंदनीय है। ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि यह घटना सीधे तौर पर हिंदुत्व पर गहरा आघात है और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द जिन आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें उनके किए की सजा दी जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर