हिसार :एएसआई ने ड्यूटी पर की आत्महत्या,कुर्सी पर बैठे सर्विस रिवाल्वर से सिर में मारी गोली

हांसी के नागरिक अस्पताल में मोर्चरी के बाहर उपस्थित एएसआई राज सिंह के परिजन व ग्रामीण।

सहायक पुलिसकर्मियों से कहता था, कुछ अनहोनी होने वाली है

हिसार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के हांसी उपमंडल के गांव उमरा मंडल बीट की डायल 112 टीम के इंचार्ज मंगलवार सुबह ऑन ड्यूटी अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भिवानी के उपमंडल तोशाम के गांव गारणपुर निवासी एएसआई राज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस कर्मी द्वारा अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सदर थाना प्रभारी व डीएसपी रविन्द्र सांगवान फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

राज सिंह की मौत की सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण व परिवार के लोग नागरिक अस्पताल में पहुंचे हैं। एएसआई राज सिंह द्वारा अचानक सुसाइड किए जाने की सूचना के बाद से जहां पूरा परिवार सदमे है वहीं नागरिक अस्पताल पहुंचे उनके बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। पिछले एक सप्ताह से कह रहा था अनहोनी होने वाली है। एएसआई राज सिंह के साथ गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि राज सिंह पिछले एक सप्ताह से बहकी बहकी बातें कर रहा था। वह अक्सर कहता था कि मेरी एक आंख फड़क रही है और कोई अनहोनी होने वाली है। उन्होंने बताया कि वह उसे दिलासा देते थे कि यह सब पुरानी बातें हैं हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता।

एएसआई राज सिंह की डायल 112 गाड़ी पर ड्यूटी थी और वह उमरा गांव में कुलदीप सिंह के मकान की पहली मंजिल पर रहते थे। सुबह करीब 6 बजे वह छत पर कुर्सी पर बैठे हुए थे। कि अचानक उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और स्वयं के सिर में गोली मार ली। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को राज सिंह की सर्विस रिवाल्वर उसके हाथ में मिली है। छत पर गोली चलने की आवाज सुनकर मकान मालिक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि राज सिंह के सिर से खून निकल रहा था और उसकी सर्विस रिवॉल्वर पास ही पड़ी थी। जिसके बाद मकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी व फोरेंसिक टीम तथा डीएसपी रविन्द्र सांगवान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर राज सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।

घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी रविंद्र सांगवान से जब इस संदर्भ में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राज सिंह की उमरा मंडल की डायल 112 गाड़ी पर ड्यूटी थी और वे उस समय ऑन ड्यूटी थे। उनके साथ दाे कर्मचारी भी थे। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। उनसे जब एएसआई राजसिंह के मानसिक रूप से परेशान रहने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कि अभी हमारी जांच में राज सिंह के मानसिक रूप से परेशान रहने वाली कोई बात सामने नहीं आई है। इस बारे में उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी ज्यादा बता पाएंगे। परिवार भी अभी इस बारे में कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि राजसिंह के साथ ड्यूटी पर तैनात दोनों एसपीओ से पूछताछ की जाएगी तथा जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कैसे गोली चली, ये जांच का विषय है।

राजसिंह का पर्सनल मोबाइल फोन नहीं मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि राजसिंह का पर्सनल मोबाइल सुबह 4:45 बजे से बंद आ रहा है। उसे सर्विलांस पर लगा रहे हैं। जल्द ही मोबाइल फोन के बारे में पता लगा लिया जाएगा। अस्पताल में पहुंचे राज सिंह के भाई ने बताया कि राजसिंह हंसमुख व सुलझा हुआ इंसान था, वह कभी सुसाइड नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि राज सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस द्वारा इसकी गहनता से जांच की जानी चाहिए। राजसिंह को घर से भी कोई परेशानी नहीं थी। राजसिंह के दो बच्चे हैं जिनमें बेटा रवि 25 साल का है और एक बड़ी बेटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर