स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान, स्वच्छता की शपथ एवं मतदान के संकल्प को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान
- Admin Admin
- Sep 25, 2025
पटना, 25 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष अभियान के तौर पर एक दिन, एक घंटा, एक साथ, श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजेंद्र स्टेडियम, छपरा में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वच्छ बनेगा सारण, वोट करेगा सारण के संदेश के साथ जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी, मीडिया बंधु एवं आम लोगों ने स्वच्छता की शपथ एवं मतदान का संकल्प के साथ श्रमदान किया।
इस अवसर पर स्वच्छता एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से गुब्बारों में बंधे संदेश की तख्तियों को खुले आसमान में छोड़ा गया।
जिलाधिकारी ने स्वयं उपविकास आयुक्त के साथ राजेन्द्र स्टेडियम से डाकबंगला रोड के बीच जमा कचड़े को उठाकर डस्टबिन में संकलित किया। डाकबंगला रोड में खाद्य, पेय पदार्थों की बिक्री कर रहे ठेले वालों से जिलाधिकारी ने स्वयं वार्तालाप किया तथा उन्हें अपने स्टॉल के सभी कचड़े को एक डस्टबिन में संकलित करने को कहा तथा अपने स्टॉल के आसपास भी साफ- सफाई रखने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान व्यक्तिगत एवं सामाजिक जागरूकता से ही सफल हो सकता है। इसके लिये प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से शुरुआत करनी होगी तथा अपने घर एवं आस पास के लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करना होगा।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी योग्य लोगों की सहभगिता भी उतनी ही जरुरी है, जितनी स्वच्छता है। इसलिये प्रत्येक मतदाता को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिये, जो एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता कर्मी एवं स्थानीय लोग भी शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



