श्रावण मास के पहले दिन शिवालयों में भक्तों का लगा तांता
- Admin Admin
- Jul 11, 2025

कानपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास का आज पहला दिन है। इस माह में नाग पंचमी, भाई-बहन का त्याेहार रक्षाबंधन और श्रावण के साेमवार आते हैं। श्रावण के पहले दिन शुक्रवार काे शहर के प्रतष्ठित शिव मंदिर बाबा आनंदेश्वर, नागेश्वर धाम, सिद्धनाथ, कैलाश, जागेश्वर मंदिराें में भक्तों की भीड़ दिखाई दी। भाेर प्रहर चार बजे मंगला आरती के समय से ही भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन करने शुरू कर दिए। सुरक्षा के लहजे से पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिरों में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जाजमऊ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भी सावन के पहले दिन बाबा के जयकारों के साथ भक्तों ने दर्शन प्राप्त किये। मंदिर के पुजारी मुन्नीलाल ने बताया कि भगवान शिव के दर्शन करने के लिए कानपुर ही नहीं बल्कि उसके आसपास के जिलों और कस्बों से भक्त बाबा के दर्शन काे आते हैं। इस बार भी गुरुवार की देर रात से भक्तों ने आना शुरू कर दिया था। मंगला आरती के बाद भगवान के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए।
कुछ ऐसा ही नजारा परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर में भी देखने को मिला। जहां शिव भक्त बाबा की एक झलक पाने के लिए घण्टों लाइनों में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते रहें। इतनी देर लाइनों में लगने के बाद भी शिव भक्तों की भक्ति और शक्ति में कोई भी कमी देखने को नहीं मिली। दर्शन करने आये भक्तों में क्या महिलाएं और पुरुष दोनों ही अलग-अलग कतारों में लगकर बाबा दर्शन कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सावन के सोमवार को भक्तों की भीड़ कई गुना बढ़ जाएगी।
सुरक्षा के लहजे से सभी शिव मंदिर में पुलिस का कड़ा पहरा है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंदिर कमेटियों की ओर से तैनात किए गए वालंटियर्स के साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात है। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर भी काफी बड़ा हुआ है। जिसे देखकर घाटों पर जल पुलिस भी तैनात कर दी गई है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप