श्रीहनुमान जी का जन्मोत्सव 12 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा

Rohit


जम्मू, 8 अप्रैल । इस दुनिया में जिनको अम्रता का वरदान प्राप्त है उन्हीं में से श्रीरामभक्त श्रीहनुमान जी भी एक हैं,श्रीहनुमान जी की जन्मतिथि को लेकर मतभेद हैं। कुछ श्रीहनुमान जी के भक्त उनकी जन्म कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी मानते हैं तो कुछ चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन,इस विषय में ग्रंथों में दोनों के ही उल्लेख मिलते हैं।

हनुमान जन्मोत्सव के विषय में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान ज्योतिषाचार्य महंत रोहित शास्त्री ने बताया चैत्र पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल शनिवार सुबह 03 बजकर 22 मिनट पर शरू होगी और अगले दिन जानी 13 अप्रैल रविवार सुबह 05 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी,सूर्योदय व्यापिनी चैत्र पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल शनिवार को होने के कारण श्रीहनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल शनिवार को ही मनाया जाएगा।

भगवान शिव के ग्याहरवें रुद्र के रूप श्रीहनुमान जी, आज भी जहां श्रीरामचरितमानस का गुणगान होता है,वहां उपस्थित रहते हैं। *इन्हें अणिमा, लघिमा, महिमा, गरिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व रूपी अष्ट-सिद्धियां प्राप्त थीं। श्रीहनुमान जी को लंका में देख कर सीता जी ने आशीर्वाद दिया था- अजर अमर गुननिधि सुत होहू। करहुं बहुत रघुनायक छोहू॥ श्रीहनुमान जी के अलावा इनके अनेक नाम प्रसिद्ध है जैसे *बजरंग बली, मारुति, अंजनि सुत,पवनपुत्र,संकटमोचन, केसरीनन्दन,महावीर,कपीश,शंकर सुवन आदि।

   

सम्बंधित खबर