दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वाधान में कालाकोट में होगी श्रीराम कथा कार्यक्रम
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
जम्मू,, 9 फ़रवरी (हि.स.)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वाधान में समस्त कालाकोट निवासियों के सौजन्य से भव्य एवं दिव्य श्रीराम कथा कार्यक्रम 12 से 16 फरवरी, 2025 प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक, आर्मी ग्राउंड, कालाकोट, जिला राजौरी में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी श्री शिव मन्दिर, कालाकोट में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु पहुंचे संस्थान के प्रचारक मंडल स्वामी सुचेतानंद, स्वामी महेश्वरानंद द्वारा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या भारत विख्यात मानस मर्मज्ञ कथा व्यास साध्वी गरिमा भारती जी अनेकों साध्वियों के साथ कालाकोट में पधार रही है। मंच पर कथाव्यास जी के साथ अनेकों साधु साध्वियां विराजमान होकर दिव्य संगीत से भक्तों को आनंदित व जागरूक करेंगे। प्रतिदिन कथा का प्रारंभ प्रभु चरणों में पूजन वंदन से और पावन श्री आरती के साथ कथा का समापन किया जाएगा। कथा कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन लंगर प्रसाद की विशेष व्यवस्था सभी संगत के लिए की जाएगी।
इस भव्य आयोजन में कथा व्यास जी के द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग आध्यात्मिक एवं सामाजिक विषयों पर विचार दिए जाएंगे। ब्रह्म ज्ञान की महिमा, श्री राम जन्म उत्सव, सनातन धर्म, राम सीता विवाह आदि आध्यात्मिक विषयों के साथ व तनाव मुक्त जीवन व वास्तविक शांति कैसे मिले, युवा कैसे करेंगे श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण, गोधन का संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नारी उत्थान, राष्ट्रभक्ति आदि सामाजिक विषयों पर भी कथा व्यास जी जनमानस को प्रेरित एवं जागृत करेंगे। शहर की सभी प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं इस आयोजन में शामिल रहेंगी। कथा कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक वर्ग एवं प्रत्येक आयु के व्यक्ति हेतु प्रेरणा एवं चिंतन रहेगा। सनातन धर्म एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार व जागरूकता हेतु तथा समस्त क्षेत्र निवासियों की सुख समृद्धि हेतु समय-समय पर संस्थान द्वारा ऐसे आयोजित किए जाते हैं। सभी क्षेत्र निवासी इस भव्य आयोजन में परिवार सहित पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। सभी से ऐसा निवेदन किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति तक कार्यक्रम का संदेश पहुंचाने हेतु काफी बड़ी संख्या में संस्थान के कार्यकर्ता कार्यरत है। समस्त क्षेत्र निवासियों में इस भव्य आयोजन को लेकर अत्यंत उत्साह एवं प्रसन्नता का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता