भगवान श्रीराम सामाजिक समरसता के प्रतीक : विजय प्रताप
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

सीतापुर,11 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से जिला बिसवां के महमूदाबाद प्रखंड के मां संकटा देवी धाम में भव्य रामोत्सव का आयोजन किया गया। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वल के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जीवन सबके लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि श्रीराम सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। उन्होंने निषाद राज को गले लगाया,भीलनी के जूठे बेर खाए,वानर भालू आदि को संगठित किया। गीधराज जटायु को गले लगाया ऐसे सभी लोगों का आत्म सम्मान बढ़ाकर सबको धर्म के मार्ग पर चलने व संघर्ष के लिए प्रेरित किया। रामोत्सव को संतोष दास खाकी महाराज ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रान्त धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विमल, विभाग मंत्री आदित्य, बजरंग दल के सह विभाग संयोजक धर्मेंद्र, अतुल चित्रांश, हरीश, उत्तम,अजय, समर व आयुष सहित कई कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन