कोन्नगर पुस्तक मेलें में सांसद कल्याण बनर्जी ने की महिला सशक्तिकरण की बात
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
हुगली, 03 जनवरी (हि. स.)। 18वें कोन्नगर मेले के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने महिला सशक्तिकरण की बात कही।
बनर्जी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा सच्चे अर्थों में महिला तभी सशक्त होगी जब वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र होगी। सांसद ने कहा की महिलाओं की प्राथमिकता विवाह नहीं, बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता होनी चाहिए।
सांसद कल्याण बनर्जी ने दीप प्रज्वलित कर 18वें कोन्नगर पुस्तक मेले का उद्घाटन किया।
कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन स्वप्न दास ने कहा कि इस वर्ष मेले में विभिन्न प्रकाशनों के 56 स्टाल लगाए गए हैं। कई नामी गिरामी प्रकाशकों के साथ स्थानीय प्रकाशकों ने भी पुस्तक मेले में स्टाल लगाए हैं। मेले में पुष्प प्रदर्शनी का भी आयोजक किया गया है। कोन्नगर पुस्तक मेला 12 जनवरी तक चलेगा। मेले के पहले दिन शुक्रवार को लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय