
बीकानेर, 5 मार्च (हि.स.)। रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया के रिद्धि सिद्धि पैलेस में श्री श्याम आस्था परिवार द्वारा 8 मार्च को श्याम प्रभु का फाग महोत्सव आयोजित होगा।
आयोजन प्रभारी नवलकिशोर सोनी के अनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होने वाले इस फाग संकीर्तन में श्याम प्रभु का विशेष पुष्प श्रृंगार होगा तथा पुष्प इत्र की वर्षा, चंग धमाल, राधाकृष्ण संग पुष्प होली और सचेतन नृत्य झांकियों का आयोजन होगा। श्री श्याम आस्था परिवार के मुख्य संरक्षक जयनारायण गोयल ने बताया कि इस फागमहोत्सव में भजन प्रवाहकों द्वारा बाबा श्याम के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी और अखण्ड ज्योत प्रज्वलित होगी तथा शाम सवा सात बजे महा आरती होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव