जांजगीर : जिला चिकित्सालय में सिकल सेल प्रबंधन केन्द्र का हो रहा संचालन

जांजगीर-चांपा, 20 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में 19 दिसम्बर 2024 से कक्ष क्र. 15 मे सिकल सेल प्रबंधन सह उपचार एवं परामर्श केन्द्र का संचालन किया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि, प्रारंभ से लेकर अब तक 2492 मरीजो का सिकलसेल साल्युलेटि का जांच किया गया। जिसमें 138 मरीजो का रिपोर्ट धनात्मक पाये जाने पर 138 मरीजो का एचबी, इलेक्ट्रोफोरेसिस के माध्यम से जांच किया गया जिसमें एस.एस.-74, ए, एस-45 ए.ए.-19 मरीज मिले। साथ ही साथ एस.एस. के समस्त मरीजो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने जिले के समस्त लोगो से अपील कि है जिनको भी बार-बार खून चढ़ाने की आवश्यकता हो रही है एवं हाथ पैर मे दर्द, जोड़ो मे दर्द, छाती मे दर्द एवं चलने मे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हो तथा सांस लेने मे तकलीफ हो रही हो ऐसे समस्त मरीज जिला चिकित्सालय जांजगीर के कक्ष क्र.15 मे आकर ओ.पी.डी. समय पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर