प्रशासनिक निर्णय के विरोध में तीस स्थानों पर एक साथ हस्ताक्षर अभियान 14 अप्रैल को

बीकानेर, 13 अप्रैल (हि.स.)। बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) का कार्यालय शहर से 20 किलोमीटर दूर जोड़बीड़ में स्थानांतरित करने के प्रशासनिक निर्णय के विरोध में 14 अप्रैल, सोमवार को शहर में एक साथ 30 स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।

भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने पत्रकारों को बताया कि यह निर्णय बीकानेर की जनता, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और जरुरतमंदों के लिए अत्यंत असुविधाजनक व अन्यायपूर्ण है। कार्यालय को शहर से इतनी दूर स्थानांतरित करना जनभावनाओं के विपरीत है और इससे आमजन की समस्याएं कई गुना बढ़ेंगी। किराडू ने बताया कि इस जनसहभागिता अभियान के माध्यम से एक ज्ञापन 15 अप्रैल को कलेक्टर के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी भेजा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन ने यह जनविरोधी निर्णय वापिस नहीं लिया तो आंदोलन को विधिक प्रक्रिया के साथ और अधिक तीव्र किया जाएगा।

किराडू ने पत्रकारों से कहा कि प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक जेठानंद व्यास की भूमिका की भी उपेक्षा की गयी है जो बीकानेरवासियों की भावनाओं की घोर अनदेखी है। जनता अब चुप नहीं बैठेगी। यह लड़ाई हमारे हक, हमारी सुविधा और हमारे शहर के सम्मान की है। प्रेस-कांफ्रेंस में कन्हैयालाल भाटी भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर