सिंधु दर्शन यात्रा 2025: पंजीयन शुरू, जून में लेह-लद्दाख में आयोजन

जयपुर, 2 फरवरी (हि.स.)। भारतीय सिंधू सभा की ओर से आयोजित सिंधु दर्शन यात्रा 2025 आगामी 5 से 8 जून तक लेह-लद्दाख में आयोजित की जाएगी। इस यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 31 मार्च तक चलेगी। इच्छुक यात्री इस तिथि तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए सड़क और वायु मार्ग दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। वायु मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को 5 जून की सुबह लेह पहुंचना होगा। यात्रा के दौरान 5 से 8 जून तक लेह में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि 9 जून को रवानगी होगी।

सड़क मार्ग के विकल्पों में जम्मू-लेह-जम्मू, जम्मू-लेह-चंडीगढ़, और जम्मू-लेह शामिल हैं। सड़क मार्ग से यात्रा 31 मई से शुरू होकर 12 जून तक समाप्त होगी।

प्रदेश प्रभारी मूलचंद बसंताणी ने बताया कि लेह में आयोजित होने वाले समारोह में देशभर के संत महात्मा और संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। आयोजन के तहत सिंधु माता के दर्शन, सिंधु घाट पर स्नान और पूजन, बहिराणा पूजन, हवन-यज्ञ, और विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां होंगी। यह यात्रा केवल तीर्थ के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना को भी बढ़ावा देने का अवसर होगी।

प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतराम छाबड़िया की अध्यक्षता में पुणे में आयोजित बैठक में यात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इस यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक सुरेंद्र लछवाणी होंगे।

समिति की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवाणी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश लखवाणी, प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में यात्रा मार्ग, परिवहन, आवास, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सामाजिक संगठनों के जुड़ाव पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर