फरीदाबाद : सात धातुओं से बने सिंगिंग बाउल्स बने आकर्षण का केंद्र
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/47b1dcd0a282180930479edc102c446f_279285412.jpg)
पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा बिम्सटेक पवेलियन
फरीदाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में इस बार पर्यटकों को बिम्सटेक पवेलियन अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पवेलियन में नेपाल, भूटान, युगांडा, बेलारूस, कजाकिस्तान व थाईलैंड सहित अन्य सदस्य देशों के शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए कपड़े, लकड़ी से निर्मित सामान सहित अन्य उत्पाद लोगों को अत्यधिक पसंद आ रहे हैं। बिम्सटेक पवेलियन में नेपाल देश की स्टॉल नंबर एफसी-45 पर विभिन्न आकार में सिंगिंग बाउल्स (7 धातुओं से निर्मित विशेष बर्तन) भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। स्टॉल के संचालक प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सिंगिंग बाउल्स सात धातुओं से मिलकर बनाए जाते हैं। सिंगिंग बाउल्स में एक बार हथौड़ा मारकर ध्वनि पैदा की जाती है। यह ध्वनि करीब 5 मिनट तक रहती है। सिंगिंग बॉल्स को बिना स्पर्श किए नजदीक से इसकी ध्वनि की कम्पन को महसूस किया जाता है। इसे डीप रिलैक्सेशन, मेडिटेशन और बीमारियों को वापस आने से रोकने में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा यहां मौजूद शालीग्राम पत्थर, लेपसी फल से बनी कैंडी का स्वाद भी लोग चख रहे हैं। स्टॉल पर नेपाल के शिल्पकारों द्वारा निर्मित विशेष प्रकार के उत्पाद जैसे कपड़े, मालाएं व घरेलू सामान भी पर्यटकों के मन को भा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर