बच्चों के माध्यम से घरों में पहुंचेगी बात, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर के लिए महावीर इंटरनेशनल करेगी नवाचार

बीकानेर, 23 सितंबर (हि.स.)। समाजसेवा सहित जनहित के कार्यों में लम्बे समय से सक्रिय महावीर इंटरनेशनल के चारों केन्द्र महावीर इंटरनेशनल बीकानेर, गंगाशहर, बीकाणा वीरा केन्द्र और गंगाणा वीरा केन्द्र सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर के लिए एक नवाचार करने जा रही है। इस नवाचार का माध्यम बनेंगे विद्यालय और उनमें अध्ययनरत बच्चे, जिन्हें महावीर इंटरनेशनल द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण प्रदुषण और स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से अवगत कराया जाएगा। इतना ही नहीं महावीर इंटरनेशनल के चारों केन्द्र प्रथम चरण में चार माह तक अभियान चलाकर प्रत्येक विद्यालय में संगोष्ठी आयोजित कर बच्चों के माध्यम से परिवारों को जागृत करेंगे। इस अभियान का शुभारंभ 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती के दिन किया जाएगा।

यह निर्णय सोमवार को महावीर इंटरनेशनल के चारों केन्द्रों की संयुक्त बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता वीर नरेन्द्र सुराणा ने की, जहां उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में यह अभियान 30 जनवरी तक संचालित होगा। इसके अंतर्गत विद्यालय का चयन कर सप्ताह में एक दिन संभवत: शनिवार या विद्यालय की सुविधानुसार दिन तय कर किया जाएगा। जहां पर्यावरणविद् एवं बुद्धीजीवी वर्ग द्वारा बच्चों को मोटिवेट किया जाएगा। साथ ही उन्हें संस्था की ओर से कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे। आज की बैठक में वीर नरेन्द्र सुराणा, वीर संतोष चंद बांठिया, वीर टोडर मल चोपड़ा, वीर चन्द्र कुमार राखेचा, वीरा चारु नाहटा, वीरा मनीषा डागा, वीरा भारती गहलोत, वीरा रक्षा बोथरा, वीरा सरिता नाहटा और जेठमल नाहटा उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर