बहनों को करना पड़ रहा राखी भेजने के लिए घंटों इंतजार

अल्मोड़ा, 27 जुलाई (हि.स.)। प्रधान डाकघर में राखी भेजने वाली बहनों की खासी भीड़ जुट रही है। हालांकि अभी राखी त्योहार को 14 दिन शेष हैं। सुबह आठ बजे शहर का डाकघर खुलते ही स्पीड-पोस्ट काउंटर के बाहर युवतियों, महिलाओं की भीड़ जुटने लगती है। भाइयों को समय से राखी पहुंच सके इसके लिए बहने घंटों लाइन में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करती तजर आ रहीं हैं।

विभाग की ओर से भी राखी त्यौहार पर दो घंटा अतिरिक्त समय के काउंटर खोलने का निर्णय लिया जा चुका है। इससे उन्हें काफी राहत पहुंच रही है। विभाग ने भी बहनों की राखी सुरक्षित उनके भाइयों तक पहुंचाने के लिए 600 वाटरप्रुफ लिफाफों की व्यवस्था की है। इसको कीमत 10 रुपये निर्धारित को गई है। यह लिफाफा बारिश के मौसम में भी भाइयों तक राखी सुरक्षित पहुंचाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

   

सम्बंधित खबर