सीतापुर में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, तीन दुकानें सीज
- Admin Admin
- Jun 23, 2025

लखनऊ, 23 जून(हि.स.)। खरीफ अभियान को सफल बनाने के लिए सीतापुर में औचक निरीक्षण पर निकले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ग्राम सांडा में एएनवी एग्रो एंड केमिकल लिमिटेड, न्यू आयूब खाद भंडार, अंसारी खाद भंडार नामक तीनों दुकानों पर बिना लाइसेंस के रासायनिक दवाएं एवं बीजों की बिक्री करते हुए पकड़ा। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप ने तत्काल ही तीनों दुकानों को सीज करने और जांच करने के आदेश जारी किए।
इसी दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सिधौली क्षेत्र में इफको बाजार का औचक निरीक्षण किया। सूर्य प्रताप शाही ने वहां संचालक को कृषक बंधुओं को समय पर, सुगमता से एवं उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद कृषि मंत्री ने सिधौली में ही बाबा बीज भंडार एवं बाला जी खाद भंडार का निरीक्षण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र