झज्जर के छुड़ानी में जल भराव से बने गंभीर हालात,तालाब में तब्दील हुआ स्कूल
- Admin Admin
- Sep 06, 2025
झज्जर, 6 सितंबर (हि.स.)। लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के गांव छुड़ानी में जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि गांव के सरकारी स्कूल में अढ़ाई से तीन फुट तक पानी भर गया है, जिससे विद्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। इससे बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हुई ही है, साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी गहरा गया है।
गांव छुड़ाने के सरकारी स्कूल में जल भराव की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरपंच विनोद उर्फ काला शनिवार को मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। सरपंच का कहना है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया तो गांव में डेंगू, मलेरिया जैसे रोग फैल सकते हैं।
सरपंच विनोद ने कहा, गांव के स्कूल में इस तरह पानी भरना बेहद चिंताजनक है। बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता। प्रशासन को चाहिए कि तत्काल पंप सेट लगाकर पानी निकासी कराए और स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बारिश के मौसम में ऐसी स्थिति बन जाती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। स्कूल में पानी भरने से बच्चों का आना-जाना खतरे से खाली नहीं है। अभिभावकों ने भी बच्चों को स्कूल भेजने से रोक लिया है। गांव के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



