भारी बारिश की तबाही से कोसी-सीमांचल के बिगड़े हालात, अलर्ट हुआ जारी

फारबिसगंज/अररिया, 28 सितंबर (हि.स.)।नेपाल के तराई और उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से अररिया समेत पूरे कोसी सीमांचल में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

कोसी बराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार दोपहर 12 बजे तक कोसी बराज से 05 लाख 07 हजार 690 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है वही, पानी के दबाव को देखते हुए बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं। नदी में इतना पानी 56 साल बाद आया है। यह 1968 में नदी के सबसे अधिक फ्लो से सिर्फ 1 लाख क्यूसेक कम है ।

अररिया के जोगबनी में लगातार हो रही मानसूनी बारिश के कारण सप्तकोशी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सुबह 8 बजे जलस्तर 4 लाख 18 हजार 285 क्यूसेक प्रति सेकेंड मापा गया। नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने बताया कि कोशी बराज में लगातार जलस्तर बढ़ने से खतरे के संकेत हैं। वही, सप्तकोशी जलमापन केंद्र के अधिकारी ने बताया कि जलस्तर खतरा बिंदु से ऊपर पहुंच गया है और कुछ इलाकों में नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। अधिकारी ने तटीय इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने को कहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर