सोशल मीडिया पर सुरक्षा बलों के बारे में फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में बांदीपुरा में छह लोग गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 01, 2025
बांदीपोरा, 1 मई (हि.स.)। पुलिस ने कुलनार बाजीपोरा अजास में मुठभेड़ के बाद विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर पुलिस और सुरक्षा बलों के बारे में झूठी और मनगढ़ंत खबरें फैलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी कहानियों के प्रसार के संबंध में कई स्रोतों से विश्वसनीय जानकारी मिली है। बयान में कहा गया इस सिलसिले में उन सभी सोशल मीडिया अकाउंट धारकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है जिन्होंने ये झूठी कहानियां प्रसारित कीं।
जानकारों के अनुसार यह कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा है और इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बाधित होने की संभावना है।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आईटी अधिनियम की धारा 66 (एफ) के तहत एफआईआर संख्या 71/25 पुलिस स्टेशन बांदीपोरा में दर्ज की गई थी, और जांच जारी है।
मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोगों की पहचान जुल्फ दीन गोजर बनिया के बेटे अजाज अहमद गोजर बानिया और शाह जमान गोजर के बेटे जफरान अहमद गोजर के रूप में की गई है, दोनों बाजीपोरा अजास के निवासी हैं; मलिकपोरा रख-हाजिन के मोहम्मद सुभान मलिक के पुत्र सरताज अहमद मलिक; गुंदजहागीर हाजिन के अब्दुल हामिद हुर्रा के पुत्र बिलाल अहमद हुर्रा बहाराबाद हाजिन के अब्दुल जब्बार वानी के पुत्र अल्ताफ अहमद वानी और बिलाल अहमद पर्रे, खोसे मोहल्ले के अब्दुल मजीद पर्रे के पुत्र।
पुलिस ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से जिम्मेदारी से कार्य करने और गलत सूचना फैलाने से बचने की अपील की है। डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ प्रासंगिक कानूनों के तहत अभियोजन सहित कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



