रेलवे साइडिंग पर गोली चलाने के मामले में छह अपराधी गिरफ्तार

जब्त हथियार

रामगढ़, 26 जून (हि.स.)। जिले के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में दहशत फैलाने के मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो पिस्टल, सात गोली, घटना में प्रयुक्त की गई बाइक और पांच मोबाइल जब्‍त्त किया गया है। इस मामले की जानकारी गुरुवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसपी ने बताया कि 13 जून को भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे थे। नकाबपोश अपराधियों में से एक बाइक से उतरा और वहां पांच राउंड गोली चलाकर फरार हो गया। अपराधियों की गिरफ्तारी और पहचान के लिए पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई। पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान घटना में शामिल शूटर सुजीत डोम को उसके घर रिवर साइड, बुध बाजार, भुरकुंडा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान सुजीत ने घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताया । उसने बताया कि गोलीबारी रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से की गई थी। इस कांड के पीछे इनामुल अंसारी, मजहर अंसारी, आजाद अंसारी, कुणाल कुमार उर्फ बादल सिंह और बसंत मुंडा उर्फ गुल्टू की संलिप्तता रही है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अन्‍य सभी पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

इनामुल अंसारी चल रहा था बाइक

एसपी अजय कुमार ने बताया कि गोलीकांड के दौरान बाइक चलाने वाला व्यक्ति इनामुल अंसारी था। वह हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोकाबेड़ा का रहने वाला है। पूरे चेहरे पर गमछा बांधकर उसने इस वारदात को अंजाम देने में अपनी सहभागिता निभाई। यहां तक कि उसने अपनी बाइक का नंबर प्लेट भी खरोच दिया था, ताकि पुलिस उसकी शिनाख्त नहीं कर पाए। वारदात के दिन इनामुल बाइक चलाते हुए सुजीत डोम को लेकर रेलवे साइडिंग पहुंचा था। इस दौरान वहां सद्दाम अंसारी, मजहर अंसारी और आजाद अंसारी मतकमा चौक और अन्य स्थानों पर पुलिस की गतिविधि की रेकी कर रहे थे। वे लोग पल-पल की रिपोर्ट सुजीत और इनामुल को दे रहे थे।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि शूटर सुजीत डोम का अपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पतरातु, रामगढ़ सहित अन्य थानों में छह मामले पहले से दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किया जा चुके हैं। छापेमारी में पतरातू सीडीपीओ के अलावा पतरातू इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मावत कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमा शंकर वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर