नवादा में  गिट्टी लदे 6 ट्रक जब्त, कार सवार 5 एंट्री माफिया गिरफ्तार

नवादा, 12 अगस्त (हि.स.)। नवादा में गिट्टी लदे ट्रकों की अवैध एंट्री पर खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार-झारखंड से सटे बॉर्डर रजौली थाना क्षेत्र के दिबौर गांव के पास से सोमवार को अवैध गिट्टी लदे 6 ट्रक को जब्त किया है। वहीं, मौके से खनन विभाग की टीम ने ट्रकों को अवैध रूप से पार करने के लिए बनाए गए फर्जी चालान के साथ एक कार पर सवार 5 माफियाओं को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार खनन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रजौली के दिबौर में अवैध गिट्टी लदे कई वाहन लगे हुए हैं। सूचना के बाद खनन इंस्पेक्टर अपूर्व सिंह ने छापेमारी कर मौके से 6 अवैध गिट्टी लदे ट्रक को बरामद किया। सभी ट्रक के चालक और उपचालक मौके पर नही थे। वहीं, खनन विभाग की टीम ने एक कार में सवार 6 एंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया है।

खनन विभाग की टीम को एंट्री माफियाओं के पास से फर्जी चालान और कई आपत्तिजनक सामान मिले है, जिससे यह पता चलता है कि एंट्री माफियाओं का यह गिरोह ट्रकों को अवैध रूप से पास कराता था। खनन विभाग की टीम के हत्थे चढ़े एंट्री माफिया नवादा जिले नारदीगंज थाना क्षेत्र के ओडो गांव निवासी बबलू यादव, झारखंड के डोमचांच के चैनपुर निवासी बहादुर यादव और महेंद्र यादव, कोडरमा के रामडीह गांव निवासी सलील यादव और मनोज यादव को गिरफ्तार किया है। वहीं, खनन विभाग की इस कार्रवाई से एंट्री माफियाओं में हड़कंप मचा है । इसके पूर्व खनन तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से ही इंट्री माफिया फल फूल रहे थे ।करोड़ों का सरकारी राजस्व का भी चूना लगाया जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर