खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, महिला समेत चार झुलसे
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

नवादा, 22 अप्रैल (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली में मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में एनएच 20 के किनारे महावीर पंडित के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण उसमें आग लग गई। आग जलते देख घर में अफरा-तफरी मच गई। घर में रहे पुरुष आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे ।इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती। उससे पहले घर वाले आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, जिसमें नरेश पंडित,कौशल्या देवी, महावीर पंडित और नीतीश कुमार बुरी तरह से झुलस गए।जिसे आनन-फानन में आसपास के लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया।जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ नवनीत नंदिनी ने प्राथमिक उपचार किया और सभी को खतरे से बाहर बताया है।फायर ब्रिगेड के अधिकारी राम अवध सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत हमलोग पहुंचे और आग पर काबू पाया है।उससे पहले ही घर के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे।जिसमें चार लोग झुलस गए हैं। उन्होंने कहा है कि बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन