
गाजोलडोबा, 26 जून
(हि. स.)। गाजोलडोबा में छह फूड कोर्ट का उद्घाटन हो गया है। गाजोलडोबा विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष तथा राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उपभोक्ताओं को खगेश्वर राय ने अपने हाथों से चाबियां सौंपी।
उल्लेखनीय है कि जीडीए द्वारा क्रांति ब्लॉक के अंतर्गत गाजोलडोबा संलग्न इलाके में लगभग 90 लाख रुपये की लागत छह फूड कोर्ट का निर्माण किया गया था। इन छह फूड कोर्ट को लॉटरी के माध्यम से छह उपभोक्ताओंको सौंपा गया।
खगेश्वरराय ने कहा कि जीडीए द्वारा लगभग 90 लाख रुपये की लागत से बनाए गए इन छह स्टॉल को छह उपभोक्ताओं को सौंप दिए गए है। इससे लोगों को न केवल आय के साधन उपलब्ध हुए है, बल्कि गाजोलडोबा आने वाले पर्यटक भी विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इस दिन मालबाजार मजिस्ट्रेट शुभम कुंडल सहित अरिंदम बनर्जी, ललित राय, सुब्रत विश्वास और अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार