जींद : प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार

जींद, 27 नवंबर (हि.स.)। हेयर सैलून के निकट नशीली गोलियां बचेने की फिराक में खड़े युवक को सीआईए स्टाफ नरवाना ने काबू कर उसके कब्जे से 600 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हैं। शहर थाना नरवाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि चमेला कालोनी के निकट हेयर सैलून के बाहर एक युवक नशीली गोलियों के साथ खड़ा हुआ है। जो उन्हें बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस हेयर सैलून के पास पहुंची तो हाथ पॉलीथिन का लिफाफा लिए युवक भागने लगा।

जिस पर पुलिसकर्मियो ने पीछा कर युवक को काबू कर लिया। लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमे से छह सौ प्रतिबंधित नशीली गोलियां अल्प्राजोलम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ मे पकड़े गए युवक की पहचान चमेला कालोनी निवासी साहिल के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने साहिल के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

बुधवार को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपित को छह सौ नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। नशे के कारोबार से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। इसके बारे मे पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर