छत्रपति शिवाजी जयंती पर ठाणे में 6किमी पैदल मार्च,युवा होंगे शामिल

मुंबई 18फरवरी (हि. स.)। छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में 19 फरवरी ठाणे शहर में ‘जय शिवाजी जय भारत’ नारे के साथ 6 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी और इस पदयात्रा में 5 से 6 हजार युवा शामिल होंगे, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे ने आज आयोजित पत्रकार परिषद में कहा कि यह पदयात्रा सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगी।।

भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा कार्यक्रम विभाग के निर्देशानुसार सभी जिलों में 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री तथा ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, ठाणे से सांसद नरेश म्हस्के, ठाणे के विधायक संजय केलकर, निरंजन डावखरे,. इसमें पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। साथ ही इसमें राज्य के सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी, एनएसएस, सामाजिक संगठन तथा ट्रस्टों के सभी व्यक्ति भाग लेंगे।

ठाणे शहर से सुबह 7.30 बजे से यह जुलूस शिव समर्थ स्कूल पाटणगण, गडकरी रंगायतन, ठाणे के सामने से शुरू होगा और मारोतराव शिंदे तरण तालाब, दत्त मंदिर घाट, प्रभात सिनेमा सिग्नल, छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा, रंगो बापूजी गुप्ते चौक, टेंभिनाका, कोर्ट नाका, केंद्रीय मैदान, ठाणे जिला जेल, जीपीओ, सिविल अस्पताल, सिगनोंग, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर रोड, खोपट सिग्नल, अलमेडा चौक, नगर मुख्यालय, पचपाखड़ी प्रशांत कॉर्नर, आराधना टॉकीज चौक, हरिनिवास सर्किल, मल्हार सिनेमा सर्किल, गोखले रोड, राम मारुति रोड प्रवेश द्वार, पी.एन. यह गाडगिल चौक, तलावपाली से शुरू होकर शिव समर्थ स्कूल, पटांगण में समाप्त होगा। पदयात्रा के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्शकों से बातचीत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर