सोनीपत:कैब चालक पर जानलेवा हमला कर नकदी लूटी

सोनीपत, 12 मई (हि.स.)। सोनीपत

के कुंडली थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथूपुर फ्लाईओवर पर रविवार की रात बदमाशों ने एक कैब

चालक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और नकदी लूट ली। घायल चालक हरदीप सिंह पंजाब के मोहाली

जिले के गांव भागोमाजरा का निवासी है, बालाजी ट्रैवल्स के लिए कैब चलाता है। वह दिल्ली

से चंडीगढ़ जाते समय रात करीब एक बजे इस हमले का शिकार हुआ।

हरदीप

के अनुसार, जब वह नाथूपुर फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो एक लाल रंग की होंडा सिटी कार ने

ओवरटेक कर उसे जबरन रोका। उसे लगा कि यह उसके साथी मनीष की गाड़ी है, इसलिए वह रुक

गया। तभी कार से दिल्ली निवासी टैक्सी चालक लोकेश उतरा और हरदीप को गाड़ी से खींच लिया।

उसी दौरान एक काली रंग की स्कॉर्पियो से 2-3 और युवक आए।

कुल 5-6 हमलावरों ने पहले

हरदीप से उसके मालिक से फ़ोन पर बात कराई, फिर लोहे की रॉड, डंडों और चाकू से हमला

कर दिया। हरदीप के दोस्त मनीष ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे धमकाकर

दूर कर दिया। हमलावर हरदीप को गंभीर रूप से घायल कर 3-4 हजार रुपये भी लूटकर फरार हो

गए। सूचना

मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामान्य अस्पताल सोनीपत से पीजीआईएमएस रोहतक

रेफर किया गया। पुलिस उपनिरीक्षक नवीन के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर