बस्ती: 22 साल पुराने मामले पूर्व विधायक समेत छह लोगों को तीन साल की सजा

बस्ती, 29 अप्रैल (हि.स.)। एमपी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को 22 साल पुराने मामले में पूर्व भाजपा विधायक संजय जायसवाल व पूर्व आदित्य विक्रम सिंह समेत छह लोगों को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई है। यह पूरा मामला 03 दिसम्बर 2003 को हुए एमएलसी चुनाव की मतगणना से जुड़ा है।

पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह की पत्नी कंचना सिंह व मनीष जायसवाल एमएलसी प्रत्याशी थे। मनीष ने जीत भी हासिल की थी। मतगणना के दौरान नतीजों को लेकर विवाद हुआ और तत्कालीन डीएम अनिल कुमार पर धांधली का आरोप लगा। आरोपितों ने डीएम से अभद्रता की थी। इस मामले में निचली अदालत से सजा मिलने के बाद आरोपितों ने एमपी-एमएलए कोर्ट में अपील की थी।

कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए पूर्व विधायक समेत छह लोगों को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई है। इस मामले में एक आरोपित कंचना सिंह की मुकदमे के दौरान मौत हो गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर